तेरे जाने का कुछ ऐसा असर हुआ मुझपर।
कि तेरी तलाश में खुद को पा लिया ।
आज बहुत अच्छा सा लग रहा हूं अंदर से।
लगता है मेरे ख़यालो ने आइना लगा लिया।
बहुत हल्का महसूस हो रहा है।
लगता है तेरी यादों से मोक्ष पा लिया।
कुछ ऐसे गायब हुआ है तुझसे जुड़ा हर बवाल।
कि दिल ने गंगा नहा लिया।
Comments